गरियाबंद

साप्ताहिक जनदर्शन में विधायक इन्द्र कुमार साहू ने सुनी समस्याएं
23-Nov-2024 2:45 PM
साप्ताहिक जनदर्शन में विधायक इन्द्र कुमार साहू ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 23 नवंबर। अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नवापारा के पं.ऋषि दास वैष्णव सामुदायिक भवन पर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में उपस्थित होकर क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए तथा लोगों के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल तलब कर समस्या को ठीक करने की निर्देश दिए।

 इस दौरान नगर पालिका द्वारा प्रदाय पेयजल पानी की समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 4 के महिला-पुरुषों ने विधायक साहू से मिलकर अवगत कराया,वहीं वार्ड क्रं 12 एवं वार्ड क्रं 15 के नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फॉर्म भरने के दौरान आ रही दिक्कतो के बारे में विधायक साहू को अवगत कराया।

वार्ड क्रं 15 देवार के कोमल देवार व अन्य लोगों ने विधायक साहू को बताया कि हमारे जाति प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कत हो रही है,जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा को तलब कर उक्त सभी समस्या को हल करने के निर्देश दिए,साथ ही सभी वार्डों में पेयजल पानी,बिजली, सडक़ जैसे मूलभूत आवश्यकता पर विशेष ध्यान देते हुए सुचारू रूप से निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए।

वार्ड क्रं 12 के देवांगन पारा के एक आंख की समस्या से पीडि़त को इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए अनुसंसित किया।

इस अवसर पर पार्षद गण मायाराम साहू, चुम्मन कडरा, रवि साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश पहाडिया,अशोक गंगवाल, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, संजय साहू, बल्लू सोनी, मुकेश ढीढी, प्रेमलाल साहू, मनीष देवांगन,अनुज राजपूत, अंकित मेघवानी, ईश्वरी देवांगन, घनश्याम साहू, गोलू यादव, कैलाश तिवारी, राजू रजक, तरुण यादव, सदानंद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है।


अन्य पोस्ट