गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 नवंबर। शराब की ब्रांड, कीमत आदि जानकारी के लिए आबकारी विभाग द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन मनपसंद लॉन्च किया है। इस पर आम आदमी पार्टी के रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने कहा कि ‘‘हमने बनाया है हम ही संवारेंगे’’ का नारा वाली भाजपा सरकार पूर्व कार्यकाल में शराब के ठेका प्रथा को बंद कर शासकीय करण कर दिया। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया है। अब फिर से भाजपा सरकार शराब के लिए ऐप लांच कर शराब प्रेमियों का प्रोत्साहन कर रही है। इससे ऐसा लगता है कि सरकार की अर्थव्यवस्था अब शराब प्रेमियों के हाथों में है।
चक्रधारी ने कहा कि इस तरह के ऐप शिक्षा और स्वास्थ्य में भी बनाने चाहिए लेकिन सरकार घर-घर तक शराब पहुंचा रही है। शराब के लिए ऐप बनाकर सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। सरकार रेस्टोरेंट से लेकर हर जगह पर शराब परोसने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों का भविष्य खराब हो सकती है। इधर सरकार गली-मोहल्ले में शराब पहुंचाने का काम कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में यह सरकार युवाओं की भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के युवा और यहां के लोगों को शराब के माध्यम से लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मनपसंद ऐप की तरह शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग पर फोकस करते हुए एप्लीकेशन लांच करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐप लांच कर स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता, बच्चों की संख्या, पाठ्यक्रम आदि की जानकारी दिया जाए। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता, अस्पताल की सुविधाएं, उपलब्ध दवाई आदि की जानकारी लोगों को मिल सकें। कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। कई अस्पतालों में सुविधाओं के लिए एक्स-रे, सोनोग्राफी, सीटी स्केन आदि मशीन रखी हुई है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण जंग खाते पड़ी है। अस्पताल में रखे-रखे यह मशीन खराब भी हो जाएगी। मोहन चक्रधारी ने मांग किया है कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ध्यान दें जिससे बच्चों को भविष्य सुधर सकें और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा मिले।