गरियाबंद

गरियाबंद, 21 नवंबर। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के सडक़ों का तेजी से मरम्मत और सुधार कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग दरा द्वारा वर्षा ऋतु से क्षतिग्रस्त सडक़ों का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के 61 सडक़ों के 188 किलोमीटर भाग में आवश्यकतानुसार पैच रिपेयर किया जा रहा है। सडक़ों के पेच रिपेयर काम को तेजी से किया जा रहा है। सडक़ मरम्मत हो जाने से ग्रामीणों एवं आने जाने वालों को काफी सुविधा होगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में परिवहन व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए नवीन सडक़ों का निर्माण और पुरानी सडक़ों का सुधार कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा निरंतर किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अनुज शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग गरियाबंद के अधीन आने वाले मार्गों में बारिश, यातायात दबाव तथा अन्य कारण से क्षतिग्रस्त हुए 61 मार्गों के 188.46 किमी. भाग को मरम्मत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत बी.टी. पैच रिपेयर के माध्यम से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य प्रगति पर है एवं इन मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। सडक़ों के रिपेयर हो जाने से आवागमन में सहूलियत होगी।