गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। नवापारा क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मंदलोर के वीरेंद्र पटेल पिता रोमन पटेल उम्र 28 वर्ष ने घर पर सीलिंग फैन में फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने युवक का शव लटकते देखा तो आनन फानन में उसे नीचे उतारा। लेकिन युवक की साँसे थम चुकी थी। घटना की परिजनों ने सरपंच को दी। इसके बाद पुलिस को दी गई। सूचना के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची।
नवापारा पुलिस ने बताया कि ग्राम सरपंच की सूचना पर डायल 112 की टीम सोमवार रात लगभग 11 बजे मौके पर पहुंची। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं कारणों से युवक ने आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।