गरियाबंद

गांजा संग युवक गिरफ्तार
04-Nov-2024 8:13 PM
गांजा संग युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। नवापारा पुलिस ने एक युवक को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बस स्टैन्ड के पास गाँजा बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने युवक को रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें कि रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत मादक पदार्थों, गांजा, नशीली दवाई पर नकेस कसने लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में गांजा तस्कर के खिलाफ नवापारा पुलिस को सूचना मिली की बस स्टैण्ड के पास नवापारा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध गांजा बिक्री किया जा रहा है।

सूचना की जानकारी पर सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिन्हा टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की। जिसमें युवक ने अपना नाम कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा बंजारे पिता मनमोहन बंजारे ग्राम रोहिना थाना राजिम हालिया पता वार्ड 10 अभनपुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 20 किलो (2 लाख कीमत) मादक पदार्थ गांजा मिला। गाँजा को जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट