गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 20 अक्टूबर। नवापारा से लगे ग्राम कुर्रा में एक अधेड़ शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नवापारा शहर से लगे ग्राम पंचायत कुर्रा में एक दुकान के बाहर सीढ़ी में एक अधेड़ उम्र के शख्स की फांसी पर लटके लाश मिली है। मृतक का शव अर्धनग्न हालत में था। दोपहर बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान प्रमोद सिंह के रूप में हुई है। वह भिलाई का रहने वाला था और ट्रक ड्राइवर था।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को नवापारा सीएचसी भिजवा दिया। शनिवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का बयान लिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।