गरियाबंद
हाथी खेतों में घूम रहा, गांवों में अलर्ट
05-Oct-2024 7:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 अक्टूबर। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार एक हाथी खेत खार को विचरण करते हुए कक्ष क्रमांक 70 चंदली डोंगरी में चला गया है। गांव में किया हाई अलर्ट जिसमें ग्राम पचपेड़ी, बोडरा बांधा, नागझर,अलर्ट ग्राम तुईयामुरा, पोंड, बरेठीन कोना, कुकदा संभवता आज रात्रि में गरियाबंद जिला से पैरी नदी पार कर धमतरी जिला में प्रवेश कर सकता हैं।
अलर्ट ग्राम जलकुंभी, हथबंद, रेंगाडीही है। वहीं विभागीय टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे