गरियाबंद

167 छात्राओं को साइकिल वितरित
30-Sep-2024 4:19 PM
167 छात्राओं को साइकिल वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 सितंबर।
क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू ने पिछले दिनों स्थानीय नवापारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होकर पात्र हितग्राही छात्राओं को साईकिल वितरण किया। यह साईकिल उन्हें नि:शुल्क सरस्वती साईकिल योजना अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं के एससी, एसटी व वर्ग से आने वाले 167 छात्राओं को वितरित किया गया। 

विधायक इंद्रकुमार साहू ने सभी छात्राओं को यह साईकिल वितरित कर उन्हें रोज स्कूल आने और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहाकि शिक्षा ग्रहण करने मे दूर से आने वाली किसी भी बेटी को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार द्वारा यह योजना के तहत साईकिल प्रदान की जा रही हैं। निश्चिंत रूप से अब यह बेटियां नियमित स्कूल आएगी और अपना जीवन मे विकास के नये आयाम ग्रहण करेंगी। उन्होंने सभी छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित कर उज्जवल जीवन की कामना की। 

ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय मे आसपास अंचल के दूर दराज के बच्चे पैदल व बस से स्कूल आते हैँ, जिससे अब उनको मदद मिलेगी। उन्हें दूसरे संसाधनों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से संस्था मे अन्य मुलभुत सुविधाओं की विकास के लिए बात रखी गई। जिस पर विधायक ने सहमति प्रदान करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। उनके साथ जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, नवापारा भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,जिला मंत्री परदेशी राम साहू, फेकनू राम साहू, सौरभ सिंटू जैन, पूर्व पार्षद दुकालू चक्रधारी, भूपेंद्र सोनी, पार्षद बॉबी चावला, रवि साहू, धीरज साहू,दिनेश टंडन, राजेश गिलहरे, राजू रजक, नीता युगल धीवर,कैलाश तिवारी,अंकित मेघवानी,उमा कंसारी, प्रभा बांसवार, किरण सोनी ,लता तांडिया,सचिन सचदेव, संतोषी कंसारी, संस्था की प्राचार्य श्रीमती सरिता नासरे सहित विद्यालयीन स्टॉफ, स्कूली बच्चे व नागरिक गण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट