गरियाबंद
पुलिस ने मानसिक बीमार को परिजनों से मिलाया
27-Sep-2024 2:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 सितंबर। थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुन्दरकेरा में एक मानसिक बीमार महिला घूम रही है कि सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए डायल 1
12 एवं महिला आरक्षक निम्मी साहू को ग्राम सुंदरकेरा भेजकर विक्षिप्त महिला जो ठीक से बोल नहीं सकती थी को थाना लाकर उनके परिजनों का पता तलाश एवं उनके निवास का पता कर जो ग्राम मानिकचौरी की रहने वाली है।
उक्त महिला को उनके परिजनों को सही सलामत सुपुर्दनामा में दिया गया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे