गरियाबंद

ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान जोरों पर
25-Sep-2024 8:11 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान अभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरों पर है सभी तरफ कार्यकर्ता सक्रिय रूप से नये सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम कठिया में सदस्यता अभियान चलाया गया एवं बैठक आहूत की गई जिसमें तोरला,भूरका, कठिया, उगेतरा, नवागांव, तर्रा कठिया के भाजपाई शामिल हुए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नारायण यादव एवं सदस्यता अभियान प्रभारी टीकम चन्द साहू ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर तोमन साहू ,रूपेश निर्मलकर, निर्मल साहू,पंचराम ध्रुव, बलराम साहू, सुरेश गिलहरे, नीलकंठ निर्मलकर,बेनी राम साहू, बिरसिंह ध्रुव,सालिग राम साहू,लीलू राम साहू, मानसिंह सुर्यवंशी, जगत पाल, चैन सिंह साहू, नानूराम देवदास, जामुन बाई, साबित्री पाल, उर्वशी सूर्यवंशी, ममता कुठियारे आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट