गरियाबंद

किसान ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
07-Aug-2024 2:13 PM
किसान ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अगस्त।
दो साल से फसल बर्बाद होने के चलते परेशान किसान ने इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम देवभोग तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
मिली जानकारी अनुसार देवभोग विकासखंड के ग्राम डोहल के किसान सिद्धेश्वर मरकाम अपने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम देवभोग तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। किसान का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से ढाई एकड़ खेत में जल भराव होने से खेती नहीं कर पा रहा है, जिससे उसे काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, किसान ने कहा कि नेशनल हाईवे सडक़ बनने से जो जल निकासी के लिए पुराना पुलिया बना था, उसको एनएच विभाग ने रोड बनाते समय पाट दिया और खेत के जल निकासी के लिए किसी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं किया,जिसका खामियाजा उसे पिछले दो साल से फसल नुकसान से चुकाना पड़ रहा है। 

जल निकासी के लिए किसान के द्वारा कई बार एनएच के अधिकारियों को बोला गया लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गई। किसान का कहना है कि इसके पूर्व देवभोग एसडीएम के अलावा जिले के कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन आज तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। हताश परेशान किसान आखिरकार अपने परिवार के साथ देवभोग तहसील कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
 


अन्य पोस्ट