गरियाबंद

वार्ड वासियों ने किया कौशल्या धाम का दर्शन
06-Aug-2024 3:31 PM
वार्ड वासियों ने किया कौशल्या धाम का दर्शन

नवापारा राजिम, 6 अगस्त। गोबरा नवापारा वार्ड नंबर 20 के वार्ड वासियों ने माता कौशल्या धाम का दर्शन किया। सावन के तीसरे सोमवार को पूर्व पार्षद ने वार्ड क्रं 20 के लगभग 200 लोगों को माता कौशल्या धाम का दर्शन करवाया। ज्ञात हो कि वार्ड क्रं 20 शितलापारा के पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोंनी द्वारा हर वर्ष स्वयं के खर्च से वार्ड के लोगो को आस पास स्थित विभिन्न दैवीय स्थलों का दर्शन कराया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष वार्ड वासियों को कौशल्या धाम चन्द्रखुरी का दर्शन कराया गया।जिसमें वार्ड के लगभग 200 लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट