गरियाबंद

नदी किनारे नवजात का शव मिला
12-Jul-2024 4:18 PM
नदी किनारे नवजात  का शव मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 जुलाई।
राजिम में नदी किनारे एक नवजात शिशु का शव मिलने से हडक़ंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत शिशु की पहचान नहीं हो पाई है। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 5 बजे राजिम के मुख्य मंच के पास पैरी-महानदी किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इसकी जानकारी राजिम थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात को लेकर इलाके में कई तरह की बातें हो रही हैं। नवजात के शरीर को कुत्ते आदि जानवरों द्वारा नोचे जाने की बात भी कही जा रही है। शिशु का शव छत-विक्षत अवस्था में पाई गई है।

विवेचक पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि नवजात के शव मिलने की सूचना मिली थी। नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि नवजात के मृत होने पर किसी ने नदी में दफना दिया होगा, जो बाहर आ गया होगा। 
फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट