गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/अभनपुर, 12 जुलाई। अभनपुर क्षेत्र में एक युवक का शव फंदे पर लटकते मिला है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मामला राखी थाना क्षेत्र के उपरवारा चौकी का है। जानकारी के अनुसार ग्राम उपरवारा के नर्सरी में गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटके मिला है। मामले की सूचना पर उपरवारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान दीपक नागरची के रूप में हुई है, जो कुल्हाड़ी गांव का रहने वाला था। मृतक के शव को पास बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस का कहना है कि पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या कर लग रहा है। परिजनों का बयान लिया जाएगा। जिसके बाद आत्महत्या की वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।