गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 जुलाई। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की भावी योजनाओं सामाजिक क्रियाकलापों एवं उद्देश्यों को कार्य रूप में पारित करने के लिए समिति के वरिष्ठ जनों एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के अनुशंसा पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के कार्यकारणी का विस्तार करते हुए समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने महासमुंद जिला साहू समाज के युवा नेता दुलीकेशन साहू को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर दुलिकेशन साहू को समाज के वरिष्ठ जनों ने बधाई दी है। जिनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, सांसद रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, प्रदेश साहू संघ के महामंत्री दयाराम साहू, हलधर साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू, जिला साहू संघ महासमुंद के अध्यक्ष धरमदास साहू, जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू समिति के संरक्षक डॉ.रामकुमार साहू, रूपेंद्र साहू, घनश्याम साहू, बोधन साहू, गौकरण साहू, रतिराम साहू, मेघनाथ साहू, प्रेमलाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष नोहर दास साहू, ईश्वरी साहू, तहसील साहू संघ पिथौरा के अध्यक्ष मनोहर साहू, तहसील साहू संघ बसना के अध्यक्ष पंकज साव समिति के महामंत्री चमन लाल साहू, रामकुमार साहू, राजूसाहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू साहू, समिति के पदाधिकारी गण डॉ.राधेश्याम साहू, नूतन साहू, उमा साहू, लोकनाथ साहू, सोहन साहू, खोमन साहू, डॉ.दिलीप साहू, पत्रकार लीलाराम साहू, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, पूरनलाल साहू, तरुण साहू, सहित महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका शारदा लोकनाथ साहू, सुनीति साहू, हेमा साहू, ममता साहू आदि शामिल है।