गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 जुलाई। अभनपुर कठिया मोड़ के पास विधायक कार्यालय में मंगलवार को अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के तहत अपने कार्यालय में क्षेत्र के लोगों से भेंट मुलाकात कर समस्याएं सुनी।
इस दौरान ग्राम पाहंदा सुंदरकेरा, परसदा, चिपरीडिह, गोबरा नवापारा,अभनपुर के ग्रामीणों ने विधायक साहू से मुलाकात कर ग्रामीण स्तर पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया,ग्राम पाहंदा के ग्रामीण जन गली का क्रांकिटी करण, स्कूल भवन, पंचायत भवन निर्माण की मांग को लेकर पहुंचे थे, वहीं विधायक साहू द्वारा जल्द से जल्द निराकरण के लिए आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ग्राम पाहंदा के पंचगण हेमा बाई साहू, मेनका साहू, ममता साहू, ललिता, तामेश्वरी, उषा बाई, खोरबाहरिन निर्मलकर, रेखा तारक, नंदलाल साहू, ग्राम सुंदरकेरा से नत्थू साहू,सुशीला साहू, पूर्णिमा, भिनु, दावना, लता, मोहिनी, हेमा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि गण कार्यालय प्रभारी परमजीत सचदेवा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण बजाज, राघवेंद्र साहू, गोतियारडिही सरपंच एवं जिला खनिज न्यास समिति के सदस्य मुकेश ढिढी, किसान नेता चंद्रिका साहू, सूरज लाल साहू, विजय सिन्हा, सुधीर रजक, डॉ.बेनीराम निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।