गरियाबंद

डिप्टी सीएम साव से साहू समाज के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
09-Jul-2024 4:41 PM
डिप्टी सीएम साव से साहू समाज के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 जुलाई।
सोमवार 8 जुलाई को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यकर्ता जनदर्शन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के डिप्टी सीएम पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट मुलाकात कर विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर सामाजिक चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के लिए आग्रह किये।

मुलाकात के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मालक राम साहू, चंद्रिका साहू, महामंत्री दयाराम साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महासचिव सोहन साहू, संयुक्त सचिव खोमन साहू, फलेंद्र साहू, परिक्षेत्र साहू समाज छुरा के अध्यक्ष नरोत्तम साहू, सचिव देवा साहू, प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव हीरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्रतिनिधि मंडल की समस्या से अवगत होकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
 


अन्य पोस्ट