गरियाबंद

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली
08-Jul-2024 3:38 PM
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 8 जुलाई। नगर में रविवार को भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धार्मिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की गवाह बनी। जय जगन्नाथ की गूंज से गुंजायमान रहा, सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण बने हिस्सा, पहली बार नगर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई।

महाप्रभु जगन्नाथ जी भव्य रथ यात्रा के आयोजक जगन्नाथ परिवार युवा बल द्वारा राम जानकी मन्दिर से महाप्रभु की पूजा-अर्चना कर भव्य रथ में बैठा भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण को निकाली गई।

नगर युवा बल परिवार द्वारा पहली बार  महाप्रभु जगन्नाथजी भव्य  रथ यात्रा निकाली गई जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण महाप्रसाद लेने पहुंचे। आयोजकों द्वारा रथ यात्रा को भव्य बनाने के लिए ओडिशा से हरिकीर्तन, छत्तीसगढ़ (बस्तर)लोक नृत्य, धमाल लाईटिंग शो, झांकी एवं शेर नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। नगर में पहली बार आयोजको द्वारा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए स्वयं अपनी जिम्मेदारी से सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर नगरवासियों ने की प्रसन्नता जाहिर करते हुए तारीफ किए।

रथयात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए गौरव पथ, बस स्टैंड, तिरंगा चौंक, सदर बाजार, सुभाष चौक, बजरंग चौक, पुराना मंगल बाजार, शीतला चौक, यादव पारा, मानस चौक, शिव दुर्गा मंदिर होते हुए नगर भ्रमण किया गया।

महाप्रभु जगन्नाथजी भव्य रथ यात्रा के आयोजक जगन्नाथ परिवार युवा बल द्वारा राम जानकी मन्दिर से पूजा-अर्चना कर भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण को निकाली गई। नगर युवा बल परिवार द्वारा पहली बार महाप्रभु जगन्नाथ जी भव्य रथयात्रा निकाली गई, जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण महाप्रसाद लेने पहुंचे। आयोजकों द्वारा रथ यात्रा को भव्य बनाने के लिए ओडिशा से हरिकीर्तन, छत्तीसगढ़ (बस्तर)लोक नृत्य, धमाल लाईटिंग शो, झांकी एवं शेर नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। 


अन्य पोस्ट