गरियाबंद
हाई स्कूल सिर्री कला में शाला प्रवेशोत्सव
01-Jul-2024 4:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हाई स्कूल सिर्री कला में शाला प्रवेशोत्सव
राजिम, 1 जुलाई। हाई स्कूल सिर्री कला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सभापति अर्चना डॉ.दिलीप साहू मौजूद थी। अध्यक्षता सरपंच सरोजनी मोहन साहू, विशेष अतिथि डॉ दिलीप साहू, प्राचार्य ओमप्रकाश सिन्हा, संकुल समन्वयक असीम श्याम हरित आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अर्चना साहू ने कहा कि शासन आज सभी बच्चों को हर तरह से सुविधा दे रही है। गणवेश, पुस्तक, साइकिल बच्चों को नि:शुल्क मिल रहा है। बच्चों प्रतिदिन स्कूल आए और नियमित पढ़ाई करें। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार संस्था प्रधान प्राचार्य ओमप्रकाश सिन्हा एवं संचालन ध्रुव सर द्वारा किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


