गरियाबंद

भाटापारा में तीन दिनी लोकउत्सव
22-May-2024 3:23 PM
भाटापारा में तीन दिनी लोकउत्सव

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 मई। छत्तीसगढ़ी लोक कला उन्नयन मंच के तत्वधान में भाठापारा में त्रि-दिवसीय लोकउत्सव का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोक कला मंच एव पंडवानी कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।

जिसमें मुख्य आकर्षक राजिम से पहुंचे मां की महिमा सुवा टीम की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को खूब आनंदित किया।

आयोजक समिति के सभी पदाधिकारी गण प्रस्तुति देख खुश हुए और अगले वर्ष के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रिया सेन का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट