गरियाबंद

विधायक मोतीलाल ने किए राजीव लोचन के दर्शन
05-Jan-2024 3:41 PM
 विधायक मोतीलाल ने किए राजीव लोचन के दर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक मोतीलाल साहू एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू संगम राजिम धाम पहुंचकर राजीव लोचन भगवान का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

विधायक मोतीलाल साहू के राजिम पहुंचने पर उनके खास समर्थक लाला साहू विधायक का भव्य स्वागत किया। विधायक साहू लाला साहू के निवास पहुंचकर कथा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, पार्षद टंकु सोनकर, प्रवीण पुष्पाकर, महेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, डॉक्टर टुकेश्वर साहू, पिनकेश्वर साहू, रामकुमार साहू, भोला साहू, श्याम साहू, तरुण साहू, दीपक साहू, ओम साहू, राजू ठाकुर, शिव कुमार ठाकुर, संतोष पवार, नूतन देवांगन, यांशु साहू, प्रांशु साहू सहित परिवारजन एवं शुभचिंतक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट