गरियाबंद

इंद्र कुमार साहू समर्थकों के साथ पहुंचे कुलेश्वर मंदिर
09-Dec-2023 8:07 PM
इंद्र कुमार साहू समर्थकों के साथ पहुंचे कुलेश्वर मंदिर

प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 9 दिसंबर। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू शनिवार को सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ नवापारा त्रिवेणी संगम महानदी बीच स्थित श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना अभिषेक कर क्षेत्र एवं प्रदेश के सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर श्री साहू के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अभनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कुदन बघेल,पूर्व पालीकाध्यक्ष विजय गोयल, बीजेपी नेता किशोर देवांगन, अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला,वरिष्ठ पार्षद गण बाबी चावला,प्रशन्न शर्मा,रवि साहू, चुम्मन कंडरा,मायाराम साहू,भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,अल्पसंख्यक मोर्चा के रेशम सिंह हुंदल,धीरज साहू,तरुण बाफना,संजय साहू,मुकुंद मेश्राम,मेजर गोवर्धन शर्मा,शोभाराम साहू,भोला राम चक्रधारी चंपारण,मिथलेश साहू,चेतन साहू,फेकनू साहू ,संजीव सोनी,आशीष साहू राजिम,साधना सौरज,धनमती साहू, मानिकचौरी के पूर्व सरपंच श्रीमती साहू,गणेश साहू,फेकनू साहू,सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।


अन्य पोस्ट