गरियाबंद

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर
28-Jul-2023 3:02 PM
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारी  और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 जुलाई।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जिले में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने एवं बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रत्येक साप्ताहिक व मासिक टेस्ट परीक्षा प्रारंभ करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने दिए। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर आकाश छिकारा ने ली।

उक्त बैठक में संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। श्री छिकारा ने जिले के स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जिले में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए। 

बैठक दौरान कलेक्टर ने सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता एवं बच्चों की संख्या की जानकारी लेते हुए स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, स्कूलों की सतत मॉनिटरिंग और छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, शिक्षकों को निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्य तथा स्कूली बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, छात्रवृत्ति व सायकल वितरण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

कलेक्टर ने बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रत्येक साप्ताहिक व मासिक टेस्ट परीक्षा निश्चित समयानुसार लेना प्रारंभ करने तथा बोलेगा बचपन अभियान के तहत भाषण, वाद-विवाद व निबंध लेखन जैसे गतिविधियों को शाला, संकुल व ब्लाक तथा जिला स्तर पर प्रतियोगिता अगस्त माह में पूर्ण करने कहा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाए। 

इसके अलावा जिले के विभिन्न शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था कराई गई है। ऐसे स्कूलों में समय-समय पर जाकर जरूर निरीक्षण करे। 
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जिले के शाला भवन मरम्मत नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य के साथ अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराया जा रहा है, जिसे लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और इस कार्य को समयावधि में पूर्ण कराये। इस दौरान कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से भी जमीनी स्तर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिए।
 


अन्य पोस्ट