गरियाबंद
शीतला तालाब में जल भराव जारी
18-Jun-2023 9:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 18 जून। नगर में स्थित धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व वाले शीतला तालाब का सौन्दरीकरण हेतु पानी खाली किया गया था। जिसे भीषण गर्मी चलते तालाब के आस पास निवासरत वार्डो के लोगो को राहत दिलाने के लिए शीतला तालाब में जल भराव फिर चालू किया गया। पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी ने बताया कि उनके कार्यकाल में तालाब भराव के लिए सीधे नदी से तालाब तक पानी लाने के लिए नगरपालिका नल टंकी से तालाब तक पाइपलाइन की व्यवस्था कराई गई थी जिससे बारह माह 24 घण्टे पानी की सफ्लाई होती है। सौदरीकरण हेतु अस्थायी रूप से बन्द कर तालाब खाली किया गया था। वार्ड वासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इसे पुन: चालू कराया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे