गरियाबंद

सीसी रोड का भूमिपूजन
04-May-2023 8:09 PM
सीसी रोड का भूमिपूजन

नवापारा-राजिम, 4 मई। गोबरा नवापारा वार्ड नं 7 साहनी पारा में 7 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर नपा.अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा.उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति संध्या राव, एल्डरमैन सचिव जिला कांग्रेस रामा यादव, डॉ.राजेंद्र गदिया, पार्षद सभापति गण हेमंत साहनी,अजय साहू, मंगराज सोनकर, अर्जुन साहू, फागू देवांगन, रमेश साहनी, गोपाल साहनी, प्रीति साहनी, धनश्याम साहू, आसिफ चांगल, माखन निषाद, असरफ खत्री, रामू साहनी, बल्ला साहनी सहित बड़ी संख्या में वॉर्ड वासी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट