गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 मार्च। क्षेत्र में पशुधन गौ-वंश की तस्करी की शिकायत मिल रही है। क्षेत्र के गौ-भक्त नागेंद्र वर्मा, सुमित सोनी, रेशम सिंह हुंदल, धीरज साहू, रिंकू चंद्राकर, किशोर साहू, अनुज राजपूत, विवेक तिवारी, तोशन साहू, ललित साहू सहित ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम भोथीडीह के खेत में चारा-पानी की भी व्यवस्था नहीं है, जहां 100 से अधिक गौ-वंश को बांधकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्ममता पूर्वक रखा गया था। आसपास पता करने पर किसी भी व्यक्ति की जानकारी नहीं मिली तत्पश्चात गौ भक्तों द्वारा थाना गोबरा नवापारा को सूचना दी गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा पुलिस दल भेजकर वस्तु स्थिति की जांच कर गौ- भक्तों एवं ग्रामवासी के सहयोग से सभी रस्सी से बंधी हुई गौ-वंश को छोड़ा गया। गौ भक्तों ने गौ-वंश की तस्करी की आशंका जताते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि धर्म विरुद्ध अनैतिक कार्यों में संलिप्त व्यक्ति सुधर जाएं अन्यथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कराया जाएगा।