गरियाबंद

भामाशाह साहू सद्भाव समिति को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
02-Mar-2023 2:19 PM
भामाशाह साहू सद्भाव समिति को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 मार्च।
  समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के बैनर तले धमतरी के बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर भवन में प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन एवं संत श्री गाडगे महाराज जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर एवं अध्यक्षता सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंहसार ठाकुर, भाव सिंह कला एवं विज्ञान महाविद्यालय नरहरपुर जिला उत्तर बस्तर थे।

 विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सुशीला देवी बाल्मीकि एवं जी आर बंजारे ज्वाला की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में समूचा छत्तीसगढ़ प्रदेश से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड से नवाजा गया। जिसमें गोबरा नवापारा से भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी पंजीकृत संस्था को रचनात्मक एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉक्टर खूबचंद बघेल समाज वीर अवार्ड से नवाजा गया।

भामाशाह साहू सद्भाव समिति से अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन एवं सचिव डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी को अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में योगेश कुमार बढ़ाई, प्रकाश धृतलहरे, सोनू कश्यप, प्रोफ़ेसर के मुरारी दास, डॉ जगन्नाथ बघेल, डॉ राजकुमार टंडन, एमएल चेलक, प्रेम सायमन, भागेश्वर पात्र, बलदेव राम अवतार सिन्हा, कमल किशोर ताम्रकार, लक्ष्मीनाथ बांसवार, उपेंद्र कुमार सारथी, प्रोफेसर डॉ. सरोज चक्रधर, विक्रांत सिंह गावस्कर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट