गरियाबंद

राजिम मेला में भोग भंडारा के सफल आयोजन पर सामाजिक लोगों का सम्मान किया
02-Mar-2023 2:17 PM
राजिम मेला में भोग भंडारा के सफल आयोजन पर सामाजिक लोगों का सम्मान किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 मार्च। 
महासमुंद क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू डॉ महेंद्र साहू के मार्गदर्शन में राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला में 15 दिनों तक भोग भंडारा का आयोजन किया गया था।

साहू समाज एवं सर्व समाज के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव श्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, संयुक्त सचिव राजू साहू, तरुण साहू का आज नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू एवं पूर्व अध्यक्ष टीकम साहू कहार भोई समाज के प्रमुख बिसौहा कहार द्वारा गुलाल श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर बन्धु साहू, रितेश यादव, सरवन यादव, मंगल बंजारे, संजय साहू, गोलू साहू, उमेन्द्र धीवर, संतोष धीवर, गनेशु ध्रुव, बिल्लू महिलांग विशेष रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट