गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 23 फरवरी। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व बफर वन परिक्षेत्र तौरेंगा के गांव जरहीडीह में घर में सो रहे बुजुर्ग किसान को हाथियों ने कुचल कर मार डाला। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जरहीडीह में हाथी ने 67 वर्षीय बुधराम पिता गिरजा मरकाम को कुचल कर मार डाला। बताया जा रहा है कि हाथी दल ने बुजुर्ग पर तब हमला किया, जब वह अपनी झोपड़ी में सो रहा था। बुजुर्ग का हाथ पैर सिर धड़ सब अलग-अलग बिखरा हुआ पड़ा था।
ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि 12 बजे के आसपास 30 -35 हाथियों के झुंड जिसमें बच्चे भी शामिल थे, नेगांव में घुसे और घर में सो रहे बुजुर्ग किसान को हाथियों ने कुचल कर मार डाला। हाथियों का झुंड दो गुट में बंट गया है।
वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी सीसीएफ प्रणिता पाल उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनदेशक वरुण जैन ने हादसे में मारे गए व्यक्ति के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। पीडि़त परिवार वालों को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 25000 बतौर सहायता राशि उनके परिजनों को दी गई साथ ही सरकार के नियमानुसार मुआवजा दिलाने की कार्रवाई किए जाने का आश्वास्त किया।
मौके पर सहायक संचालक जगदीश प्रसाद दर्रो, रेंजर कुल्हाड़ी घाट अमर सिंह ठाकुर अखिलेश कुमार यादव सुधांशु वर्मा बिटगार्ड ग्राम कोटवार उमेश कुमार नागेश गिरधर नागेश सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम जनपद सभापति घनश्याम मरकाम सरपंच कृष्ण कुमार नेताम पुनीत राम ध्रुव सुखदेव नेताम महेश राम डोंगरे अगनू राम नेताम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।