गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 फरवरी। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर गरियाबंद जिला संचालक परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों के लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि 19 फरवरी तक उक्त माँगे पूरी नहीं होती तो रायपुर में प्रदेश स्तरीय पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के आव्हान पर 20 फरवरी को धरना प्रदर्शन में शामिल होने बाध्य होंगे।
मंगलवार को पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर गरियाबंद जिला संचालक परमेश्वर निर्मलकर, संजय महाडिक, प्रदीप पाण्डेय, विनोद सिन्हा के नेतृत्व में कलेक्ट्रोरेट पहुँच 5 सूत्रीय मांग जिसमें एलबी संवर्ग शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए।
केन्द्र सरकार की भांति पूर्ण पेंशन हेतु 33 वर्ष अर्ह सेवा को 20 वर्ष किया जाए, एनपीएस/ओपीएस विकल्प पत्र हेतु सेवा गणना का स्पष्ट निर्देश जारी कर अतिरिक्त समय दिया जाए। सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति शीघ्र दूर किया करने हेतु मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को तहसीलदार गरियाबंद के हाथों ज्ञापन सौंपा गया।
कलेक्टर को 20 फरवरी को रायपुर में धरना प्रदर्शन में शामिल होने की सूचना पत्र भी दी गई। इस ज्ञापन कार्यक्रम में नंदकुमार रामटेके, सुरेश केला, छन्नू सिन्हा, हुलस साहू, संतोष साहू, संजय यादव, आर एस कंवर, दिनेश निर्मलकर नारायण निषाद, सदानंद सर्वाकर ,नरेश साहू ,कुबेर मेश्राम ,विष्णु सिन्हा खुबलाल बघेल सुनील मेहर ,संजीव सोनटेके ,भगवंत कुटारे ,रोमलाल निषाद ,ईश्वरी सिन्हा प्रतिभा सकरिया ,जानकी निर्मलकर ,लक्ष्मी साहू ,सतरूपा विप्रे श्रद्धा साहू , अरूण प्रजापति,चंदकुमार साहू ,हेमंत विश्वकर्मा ,नेतराम साहू ,ज्ञानेश शर्मा ,रमेश यदु , रेखू साहू ,बलराम साहू ,नेमु साहू , सूरज दीवान शेष साहू बड़ी संख्या में गरियाबंद जिला के शिक्षक उपस्थित रहे।


