गरियाबंद

श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि मनी
14-Feb-2023 7:40 PM
श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 14 फरवरी। जिला कांग्रेस कमेटी में अविभाजित  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि मनाई गई।

मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी भवन में ब्लाक अध्यक्ष मो हाफिज खान सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा पं. श्यामा चरण शुक्ल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित करते हुए पूण्यतिथि मनाया गया।

इस दौरान मो. हाफिज खान ने कहा कि पं. श्यामा चरण शुक्ल एक अनुभवी व दूर दृष्टि के राजनीतिक व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि कई बार विधायक रहते हुए तीन बार अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों से सदैव हम सभी को प्रेरणादायनी व ऊर्जा प्रदान करते रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो हाफिज खान ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद प्रेम सोनवानी शहर अध्यक्ष, ओम राठौर मंडी अध्यक्ष, मुकेश रामटेके एल्डर मेन, सेवा राम गुप्ता ,चंद्र भूषण चौहान,नंदनी त्रिपाठी महिला कांग्रेस अध्यक्ष,विमला साहू, प्रतिभा पटेल,नीतू देवदास,देवीश यदु,घनश्याम ओगारे, अमित मीरी ,अमृत पटेल, अवध राम यादव, नंदू गोस्वामी  सहित कांग्रेस कार्यकता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट