गरियाबंद

राम वनगमन पथ को उत्कृष्ट बनाया जा रहा है-भूपेश
12-Feb-2023 7:37 PM
राम वनगमन पथ को उत्कृष्ट बनाया जा रहा है-भूपेश

मुख्यमंत्री ने किए महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य और चम्पेश्वर महादेव धाम के दर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 12 फरवरी। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने चंपारण्य पहुंचकर शनिवार को महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य और चम्पेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। ग्राम तामासिवनी में भेंट मुलाकात के दौरान उन्होंने वन गमन परिपथ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा क्रियान्वित श्रीराम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राम वन गमन पथ को उत्कृष्ट बनाया जा रहा है। चंपारण्य को भी राम वन गमन पथ में जोड़ा गया है। उन्होंने भूमिपूजन के पश्चात क्षेत्रवासियों को बधाई भी दी।

चंपेश्वर महादेव व महाप्रभू वल्लभाचार्यजी के प्राकट्य स्थल का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मैनेजिंग ट्रस्टी कमल अडिय़ा ने भूपेश बघेल को उपर्णा व प्रसाद प्रदान कर सम्मान किया।

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के तहत प्रभु श्री राम की 25 फीट की मूर्ति, 21 फीट का दीपस्तंभ, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया, पर्यटक सूचना केंद्र, प्रवेश द्वार,पब्लिक टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था, अप्रोच रोड, बाउंड्री वॉल, गजीबो आदि कार्यों के साथ  सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। ग्राम तामासिवनी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अनेक विकास कार्यों की घोषणा की नवापारा में एक मुक्तिधाम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर के लिए अपग्रेड के भी घोषणा की,गौरतलब है कि इससे पूर्व क्षेत्र विधायक धनेंद्र साहू के अथक प्रयास से नवापारा को कन्या महाविद्यालय, पूर्ण तहसील का दर्जा,कुर्रा से राजिम पुल तक रोड चौड़ीकरण,आत्मानंद स्कूल,9 करोड़ 94 लाख का तटबंध सौंदर्यीकरण, 5 करोड़ 60 लाख का मिनी एनीकेट जोकि त्रिवेणी पुल के ऊपर बनना है सहित अनेक विकास परक सौगाते गोबरा- नवापारा क्षेत्र को दे चुके हैं

भेट मुलाकात अवसर पर अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास , जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा,पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी,नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह,मानिकचौरी सोसायटी अध्यक्ष चंद्रहास साहू, मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव,पालिका सभापति संध्या राव, ब्रम्हचर्य आश्रम न्यास एवं चंपेश्वर महादेव के सचिव अनिल तिवारी ,नवापारा सोसायटी अध्यक्ष शेखर बाफना ,सुनील जैन,राजा चांवला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट