गरियाबंद

भाजयुमो नेता को पुलिस ने घर पर ही रोका
12-Feb-2023 7:36 PM
भाजयुमो नेता को पुलिस ने घर पर ही रोका

नवापारा राजिम, 12 फरवरी। शनिवार को ग्राम तामासिवनी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने जा रहे भाजयुमो नेता किशोर देवांगन और उनके साथियों को शनिवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन द्वारा उनके घर पर ही रोक दिया। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन के आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी दिनभर देवांगन के घर के बाहर निगरानी करते रहे, ताकि उनमें से कोई भी किसी भी तरह से घर से निकलकर मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने न जा पाए। देर शाम जब सीएम अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से रायपुर वापस निकले, उसके बाद देवांगन और उनके साथियों को पुलिस प्रशासन द्वारा नजरबंदी से मुक्त किया गया । इस सिलसिले में देवांगन ने बताया कि 36 वादे कर सत्ता में आई भूपेश सरकार द्वारा एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया । प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सत्ता में आने पर 25 सौ रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का लालीपॉप दिखाया गया था, लेकिन 52 महीनों तक बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया । अब जब चुनाव सर पर है तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी लाभ लेने के लिए, एक बार फिर से उन बेरोजगार युवाओं की अचानक याद आ गई । 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा किया है कि 1 अप्रैल से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 25 सौ रुपए प्रतिमाह रोजगारी भत्ता दिया जाएगा

देवांगन ने कहा कि प्रदेश की मातृशक्तियों को सत्ता में आने पर शराबबंदी का आश्वासन देकर उन्हीं मातृशक्तियों का अपमान करते हुए अपने वादे से पलट गए । इसीलिए उन लोगों द्वारा आज 11 फरवरी को मुख्यमंत्री को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया गया था, जिसकी बाकायदा लिखित पत्र के माध्यम से 9 फरवरी को ही कलेक्टर रायपुर को सूचना दे दी गई थी ।


अन्य पोस्ट