गरियाबंद

भाजपा कार्यसमिति की बैठक
11-Feb-2023 3:00 PM
भाजपा कार्यसमिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 फरवरी।
भाजपा प्रदेश की बैठक के तर्ज पर ही रायपुर जिला ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी की जिला की बैठक आरंग के पारागांव में संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश से आए संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

बैठक जिला के प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष के निर्देशन में चलता रहा। कामकाजी बैठक के रूप में पूरे दिन चलने वाला यह बैठक जिला से लेकर, विधानसभा, मंडल एवं मंडल से बूथ तक की क्रियाविधि पर चर्चा हुआ। विभिन्न विषयों पर जिला के नेताओं ने जिला के पदाधिकारियों सहित मंडल अध्यक्ष महामंत्री का क्लास लिया। जिसमें कार्य विस्तार योजना, अप्रदेश की राजनीतिक संरचना, मोर आवास मोर अधिकार, प्रधानमंत्री जी की परीक्षा पर चर्चा, हर महीने के अंतिम रविवार को प्रायोजित मन की बात, सहित संगठन गढ़े चलो विषयों का समय वार क्लास चलता रहा।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, रायपुर जिला ग्रामीण के प्रभारी प्रहलाद रजक, सह प्रभारी डेनिश चंद्राकर, जिला अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रकांति वर्मा, जिला महामंत्री श्याम नारंग, अनिल अग्रवाल, अंबिका वर्मा, अशोक सिन्हा, महेश नायक, अभनपुर विधानसभा के प्रभारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी, आरंग विधानसभा के प्रभारी अनिल पांडे, धरसिवा विधानसभा के प्रभारी कैलाश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट