गरियाबंद

अवैध गांजा तस्करी, 3 बंदी
05-Feb-2023 7:19 PM
अवैध गांजा तस्करी, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 5 फरवरी। ओडिशा से अवैध रूप से गांजा लेकर कार से  छुरा आ रहे  तीन आरोपियों को पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) (द्ब) नारकोटिक एक्ट कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार मामला थाना छुरा का है, जहां  शुक्रवार को  मुखबिर  से सूचना पर तीन व्यक्ति एक सिल्वर रंग अल्टो कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा भरकर ओडिशा राज्य से छुरा आ रहे है।

उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले को अवगत करा,  दिशानिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी महोदय  पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा पुलिस स्टाफ एवं गरियाबंद की स्पेशल टीम द्वारा ग्राम कोसमबुड़ा के आगे पुलिया के पास घेरबंदी कर नाकेबंदी किया गया।

कुछ समय पश्चात मुखबिर के बताये अनुसार एक सिल्वर रंग का अल्टो कार आया। पुलिस पार्टी को सामने  देखकर वाहन को रोड से नीचे उतारकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पुछताछ करने पर कार चालक द्वारा अपना नाम शाहरूक अली, साजिद खान, अमीन अली सभी निवासी ग्राम कोसमखुंटा थाना फिगेश्वर जिला गरियाबंद के रहने वाले बताये।

पुलिस  विधिवत आरोपियों एवं कार की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान कार की डिग्गी में एक कत्था रंग के बैग में खाखी टेप से लिपटा पैकेट मिला। जिसे खोलकर देखने पर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। मौके पर आरोपियों के कब्जे से कुल 7.5 किग्रा, कार जब्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट