गरियाबंद
ई गवर्नन्स जांजगीर चाम्पा के आधार ऑपरेटर, एक्सीलेंस अवार्ड से किया गया सम्मानित
09-Oct-2022 3:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ई सेवाओं हेतु विभाग की प्रशंसा की गयी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 9 अक्टूबर। कार्यालय ई गवर्नन्स जांजगीर चाम्पा के आधार ऑपरेटर श्री दिलीप साहू तहसील नवागढ़ को रजिस्ट्रार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, गवर्न्मेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट कार्य हेतु क्षेत्रीय कार्यालय ढ्ढष्ठ्रढ्ढ हैदराबाद द्वारा मुख्य सचिव अमिताभ जैन सर के हाथों 07 अक्टूबर को आधार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया और ई सेवाओं हेतु विभाग की प्रशंसा की गयी।
ई जिला प्रबंधक श्री सुनील कुमार साहू ने बताया कि जिला जांजगीर चाम्पा कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा सर के निर्देश में ई-गवर्नन्स जांजगीर चिप्स विभाग द्वारा जिले में ई-गवर्नन्स सेवाओं को सरल व सुगम बनाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है,जिससे यह सफलता पायी गयी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे