गरियाबंद
सेन समाज के अध्यक्ष बने मुरारी
11-Feb-2022 2:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 11 फरवरी । अभनपुर परिक्षेत्र देवडी पार देशहा सेन समाज का चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें लगभग 117 गांव शामिल है कशमकश के दौर में भारी मतों से टीला निवासी मुरारी लाल सेन चुनाव जीतकर देशहा सेन समाज के अध्यक्ष बनाए गए मुरारी लाल सेन जी के अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों में हर्षोल्लास देखा गया और उन्हें समाज की ओर से बधाई दी है। बधाई देने वालों वालों में प्रमुख रुप से संतोष सेन , युवराज सेन, गोविंद सेन, मनोज सेन, मनसुखलाल सेन, सूरज सेन, संजय सेन, रोशन सेन, घनश्याम सेन, ओम प्रकाश सेन, सुशील सेन, लोकेश सेन सहित समाज के लोगों ने शामिल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे