गरियाबंद
कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
29-Jan-2022 5:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गरियाबंद, 28 जनवरी। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए एवं तत्काल कार्रवाई हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नम्रता गांधी ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जारी आदेश के तहत कोरोना टीकाकरण हेतु डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 92055-43274 है। इसी तरह होम आइसोलेशन एवं कोविड हॉस्पिटल में मरीजों की स्थिति हेतु जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप संचालक एसके बंजारे, मोबाईल नम्बर 98261-32162 नोडल होंगे। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला मिशन समन्यक श्याम चन्द्राकर 9009200043 व कॉटेक्ट ट्रेसिंग हेतु सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी सुधीर पंचभाई 9826364728 नोडल अधिकारी होंगे।
जिला कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 707706-241288 है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे