गरियाबंद
हरहुना धान पकने को तैयार
19-Sep-2021 6:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 सितंबर। अंचल में इस साल खरीब फसल के हरहुना वैरायटी एवं श्री साईं राम वैरायटी धान के फसल तैयार होकर पकने की ओर अग्रसर है। एक तस्वीर राजिम के पास खेत की है जहां श्री साईं राम वैरायटी धान की फसल पकने के लिए तैयार है तो दूसरी तस्वीर अभनपुर के ग्राम परसदा के पास खेत की है। जो कि हरहुना वैरायटी धान के फसल तैयार होने की ओर अग्रसर है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नवरात्रि पर्व के आसपास यह फसल काटने के योग्य हो जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


