मनोरंजन

कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर बोले अर्जुन रामपाल, वैक्सीन की वजह से हुई जल्दी रिकवरी
22-Apr-2021 7:09 PM
कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर बोले अर्जुन रामपाल, वैक्सीन की वजह से हुई जल्दी रिकवरी

मुंबई, 22 अप्रैल | बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कोविड 19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया है। अभिनेता लगभग एक सप्ताह से वायरस से जूझ रहे थे, और उनका कहना है कि वह इतनी जल्दी ठीक होने में कामयाब रहे क्योंकि उन्होंने पहले ही वैक्सीन की पहली खुराक ले ली थी। अर्जुन रामपाल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा किया, "मेैं उन सभी पीड़ितों और परिवारों को उनके नुकसान के लिए प्रार्थना करता हूं। दोनों टेस्ट निगेटिव आने के बाद काफी धन्य महसूस कर रहा हूं। ईश्वर दयालु है। डॉक्टरों ने बताया कि मैंने इतनी तेजी से रिकवरी इसलिए कर ली क्योंकि मैं अपना पहला वैक्सीन की डोज ले चुका था। इस प्रकार वायरल लोड बहुत कम हो गया। मैं सभी से जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने और सभी सुरक्षा उपायों को जारी रखने का आग्रह करूंगा। आप सभी को आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। सकारात्मक रहें, सुरक्षित रहो। स्मार्ट बनो। यह भी गुजर जाएगा।"


शनिवार को अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वह कोरोना पॉजिटिव है और आइसोलेशन में रह रहे हैं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट