मनोरंजन
मुंबई, 19 अप्रैल | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने फैंस को हर जानकारी प्रदान करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने माता-पिता की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने माता पिता की लव स्टोरी का राज भी खोला है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "आज मेरे पैरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी है। जब हम बड़े हो रहे थे तो हमसे झूठ बोला गया था कि ये एक पारंपरिक अरेंज मैरिज थी, लेकिन काफी दिनों बाद नानी ने हमें बताया कि इनके बीच अफेयर था। पापा ने मम्मी को कॉलेज से वापस लौटते हुए बस स्टैंड पर देख लिया था। इसके बाद पापा रोजाना उसी बस से जाने लगे, जब तक मम्मी ने उन्हें नोटिस नहीं किया।"
आगे उन्होंने लिखा, "जब पापा ने शादी के लिए रिश्ता भेजा तो नानाजी ने इनकार कर दिया, क्योंकि पापा की इमेज अच्छी नहीं थी। उन्होंने मां के लिए एक सरकारी नौकरी वाला दूल्हा ढूंढा था। लेकिन नाना जी मां से बहुत प्यार करते थे और उन्हें गुड्डी बुलाते थे। मां शादी के लिए अड़ गईं और नाना को इस शादी के लिए मना लिया। इसके लिए शुक्रिया। हैप्पी एनिवर्सरी।"
कंगना ने हाल ही में गुड़ी पड़वा और नवरात्रि के अवसर पर अपने प्रशंसकों को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था। अभिनेत्री ने कहा कि अगर किसी को नहीं पता कि नवरात्रि पर क्या करना है, तो उस व्यक्ति को अपनी मां की पूजा करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
काम के मोर्चे पर, भारत में कोविड की दूसरी लहर के बीच कंगना की आगामी फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज को टाल दी गई है।(आईएएनएस)


