मनोरंजन
अदिति राव हैदरी ने 'महा समुद्रम' में अपना पहला लुक साझा किया
13-Apr-2021 8:09 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हैदराबाद, 12 अप्रैल| अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने सोमवार को आगामी तेलुगू फिल्म 'महा समुद्रम' में अपने पहले लुक का खुलासा किया। अभिनेत्री द्विभाषी फिल्म में महा का किरदार निभा रही हैं। अपने चरित्र का परिचय देते हुए अदिति एक सामान्य लेकिन मजबूत महिला की तरह दिखती है। फिल्म तमिल और तेलुगू में बनाई जा रही है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मिलिए, महा से उसकी जर्नी पर। हैशटैग महासमुद्रम।"
अजय भूपति के निर्देशन में बनी फिल्म में शारवानंद भी हैं। अभिनेता सिद्धार्थ लगभग चार साल बाद तेलुगू फिल्मों में वापस आएंगे। तेलुगू इंडस्ट्री में सिद्धार्थ की आखिरी फिल्म 'गृहम' थी, जो 2017 में आई थी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


