मनोरंजन
'साइलेंस.. कैन यू हियर इट?' को जबरदस्त प्यार मिलने से खुश हैं मनोज बाजपेयी
09-Apr-2021 7:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी हाल ही में रिलीज हुई 'साइलेंस .. यू कैन यू हियर इट?' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने से खुश हैं। उन्होंने इस सफलता के लिए टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "हमने फिल्म को लॉकडाउन में शूट किया था। यह महामारी के दौरान सभी के लिए एक कठिन और जोखिम भरा समय था। मैं बहुत आभारी हूं कि पूरा दल सहायक थे। फिल्म की सफलता हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।"
फिल्म अबन भरुचा देवहंस द्वारा निर्देशित है। फिल्म में बरखा सिंह, साहिल वैद, वाक्वर, शिरीष शर्मा, सोहिला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक भी हैं और जी-5 पर रिलीज हो चुकी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


