मनोरंजन

करीना कपूर खान चाहती हैं भूरी होना!
06-Apr-2021 7:05 PM
करीना कपूर खान चाहती हैं भूरी होना!

मुंबई, 6 अप्रैल | करीना कपूर खान भूरी होना चाहती हैं। उन्होंने अपनी चाहत का इजहार सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिये किया। मंगलवार को करीना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह अच्छी त्वचा की नुमाइश करती नजर आ रही हैं। करीना ने तस्वीरों के साथ लिखा, "मुझे टैन ओके की जरूरत है। अब कसरत करने जा रही हूं।"

फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर करीना की तस्वीरों को इस समय तक 189 लाइक मिल चुके हैं।

वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद, काम पर लौट आई हैं।

करीना और सैफ इस साल 21 फरवरी को दूसरे बेटे के मम्मी-डैडी बने थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर एक छोटी सी झलक दी थी।

करीना और सैफ अक्टूबर, 2012 परिणय-सूत्र में बंधे थे। इस जोड़ी ने दिसंबर, 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर का स्वागत किया था। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट