मनोरंजन
मुंबई, 5 अप्रैल| अभिनेत्री नुसरत भरुचा राम सेतु के सह-कलाकार अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। सोमवार को अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आइसोलेट। भाप लेना। सावधानियां। सुरक्षित रहें।"
अभिनेत्री के करीबी सूत्र ने बताया कि जैसे ही नुसरत को पता चला कि अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं, उन्होंने तुरंत अपने आप को आइसोलेट कर लिया। वह डॉक्टर के सलाह पर सावधानियां बरत रही हैं। ताकि अच्छी सेहत के साथ दोबारा शूट शुरू कर सकें।
एक दिन पहले अक्षय ने सोशल मीडिया पर बताया, वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। राम सेतु की टीम के 25 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।
फिल्म राम सेतु अगले साल रिलीज होगी। नुसरत में 'छोरी', 'हुड़दंग', 'जनहित में जारी' और 'अजीब दास्तान' में भी भूमिका निभा चुकी हैं। (आईएएनएस)


