मनोरंजन
मुंबई, 5 अप्रैल | महानायक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म 'द इंटर्न' के रीमेक का सोमवार को पहला पोस्टर जारी किया गया। दीपिका, जिन्होंने फिल्म का सह-निर्माण किया है, वह पहले दिवंगत ऋषि कपूर के साथ सह-कलाकार के लिए चुनी गई थीं। यह रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे अभिनीत फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी 'द इंटर्न' का इंडियन रीमेक है।
बिग बी और दीपिका ने पहले 'पीकू' और 'आरक्षण' फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उनकी नई फिल्म का पोस्टर यैलो बैकग्राउंड पर उनकी और अमिताभ बच्चन की परछाई नजर आ रही है जो एक-दूसरे की ओर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा, "एक और समय.. द इंटर्न के भारतीय अनुकूल।"
फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने 'बधाई हो' में भी काम किया था। हॉलीवुड हिट नैंसी मेयर्स द्वारा निर्देशित थी। (आईएएनएस)


