मनोरंजन

अगली फिल्म को लेकर जब पीएम मोदी से मिले आर. माधवन
05-Apr-2021 8:48 PM
अगली फिल्म को लेकर जब पीएम मोदी से मिले आर. माधवन

मुंबई, 5 अप्रैल | अभिनेता आर. माधवन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी हाल ही में हुई बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। बैठक में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर एस. नारायण नंबी भी मौजूद थे, जिनके जीवन पर माधवन की पहली निर्देशित फिल्म 'रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट' पर आधारित है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "कुछ हफ्तों पहले एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन और मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का मौका मिला। हमने अपनी अगली फिल्म रॉकेट्री पर बातचीत की। फिल्म के क्लिप्स और नंबी जी के साथ किए गए गलत व्यवहार को देखकर पीएम के रिएक्शन ने हमारा दिल छू लिया। इस सम्मान के लिए धन्यवाद सर।"

फिल्म वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर एस नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नारायणन क्रायोजेनिक्स विभाग के प्रभारी थे। साल 1994 में उन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। साल 1996 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आरोपों को खारिज कर दिया गया था और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1998 में दोषी नहीं ठहराया।

'रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट' हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट