मनोरंजन

हेमा मालिनी ने होली के लिए श्रीकृष्ण का भजन गाया
27-Mar-2021 8:56 PM
हेमा मालिनी ने होली के लिए श्रीकृष्ण का भजन गाया

मुंबई, 27 मार्च | दिग्गज अभिनेत्री व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने होली त्यौहार के लिए भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित दो भजनों को अपनी आवाज दी है। हेमा ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, "राधे राधे! आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। होली के अवसर पर मैंने दो गीत गाए हैं, जिन्हें कवि नारायण अग्रवाल ने लिखा है और संगीत विवेक प्रकाश ने दिया है। मैं इन दो खूबसूरत गीतों को गाने से ज्यादा खुश हूं, खासकर शंकर महादेवन के साथ। यह उनके साथ काम करने के लिए मेरा सम्मान है। मैं जी म्यूजिक को बधाई देना चाहती हूं।"

शंकर महादेवन ने गीतों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "जय श्री कृष्णा और राधे राधे। मैं आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह होली मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैंने कवि नारायण अग्रवाल द्वारा लिखित और विवेक प्रकाश द्वारा संगीतबद्ध एक गीत गाया है। हालांकि, यह गीत मेरे लिए और भी खास है, क्योंकि मैं महान हेमा मालिनी जी के साथ गीत गा रहा हूं और उन्होंने इस गीत को इतनी खूबसूरती से गाया है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह गायन पसंद आएगा। यह होली का एक विशेष गीत है। सुरक्षित रहो!"

भजनों का शीर्षक 'फागुन में श्याम रंग गाया' और 'कृष्ण होली में रंग जाओ' है। दूसरे भजन में अभिनेत्री प्रसिद्ध गायक-संगीतकार शंकर महादेवन के साथ हैं।

भजन को यूट्यूब पर शनिवार को रिलीज किया जाएगा। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट