मनोरंजन
बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ‘सोना’के नाम से न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोला है. इन दिनों होटल की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रियंका को इसके लिए खूब बधाइयां भी मिल रही हैं. एक्ट्रेस ने रेस्टोरेंट के शुभारंभ के बाद परोसे गए लजीज भारतीय व्यंजनों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट में भारत के अलग-अलग प्रदेशों का मशहूर खाना परोसा जा रहा हैं. एक्ट्रेस ने रेस्टोरेंट के अंदर की फोटोज से भारतीयता की झलक दिखाने की कोशिश की है.
प्रिभयंका ने अपने रेस्टोरेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. फोटो में दिख रहा है कि सोना रेस्टोरेंट में आने वालों को खाने में साउथ इंडिया का फेमस डोसा परोसा जा रहा है. साथ ही पकौड़े और नान भी दिखाई दे रहे है.
प्रियंका के रेस्टोरेंट सोना के मेन्यू में दही-कचौड़ी, कुल्चा, कोफ्ता कोरमा, फिश करी, बटर चिकन समेत कई सारे डिशेज सर्व किए जा रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने रेस्टोरेंट के मेन्यू की फोटोज शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा बेहतरीन भारतीय खाने की क्रेविंग शुरू हुई थी वो अब इस प्यार में बदल गया है और मैं आप सभी का यहां स्वागत करती हूं, न्यूयॉर्क के दिल में इंडिया’.
प्रियंका ने पोस्ट में लिखा कि ’ये एक टीम की मेहनत रही है,@manesshkgoyal, @davidrabin8, शेफ @harinayak और @mabowersinc के साथ मेन्यू को लेकर डिस्कस करना, खाने के टेस्ट और डेकोरेशन के फैसले से लेकर रेस्टो के नाम सुझाने तक’. साथ ही रेस्टोरेंट के नाम के लिए हस्बैंड निक जोनास को थैंक यू लिखा है.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखे पोस्ट में निक जोनस का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘ टीम के साथ शुरुआती टेस्ट में निक ने ‘सोना’ नाम सजेस्ट किया. इसका मतलब होता है Gold और उसने यह शब्द भारत में बहुत सुना था,खासकर हमारी शादी के समय.
प्रियंका चोपड़ा ने यह भी साफ किया है कि न्यूयॉर्क में सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही रेस्टोरेंट में सर्व किया जा रहा है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने रेस्टोरेंट की ओपनिंग पूजा के साथ की थी. इन तस्वीरों से साफ है कि एक्ट्रेस भले ही अमेरिका में रह रही हों लेकिन भारतीय पूजा पद्धित को अपनाए हुए हैं.


