मनोरंजन
मुंबई: ‘बिग बॉस 14’ शो की कंटेंस्टेंट रह चुकी राखी सावंत अक्सर कुछ ऐसा करती हैं, जिसकी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार अपनी फिटनेस और उम्र को लेकर चर्चा में हैं. राखी मुंबई के अंधेरी इलाके में एक जिम के बाहर स्पॉट की गईं. राखी का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी ने अपनी उम्र का खुलासा किया है साथ ही इस वीडियो में फिट रहने की सलाह देती दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, जिम के बाहर राखी सावंत मीडिया से बात कर रही थीं. महाराष्ट्र में कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के बारे में राखी ने चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है. 30-35 साल की उम्र के लोगों के लिए भी कोरोना वैक्सीन लेना जरूरी है.
राखी ने कहा कि ‘मुझे पता चला है कि 45 साल से ऊपर के उम्र वालों को वैक्सीन लग रहा है. हमारे जैसे लोग जो 36 साल के हैं क्या करें ? इस पर एक रिपोर्टर ने आश्चर्य जताते हुए पूछ लिया कि ‘क्या आप 36 की हैं ?’ इस पर राखी ने कहा ‘क्या मैं 16 साल की लगती हूं ? मैं 37 साल की हूं’. इस पर जब रिपोर्टर ने कहा कि 36 साल की नहीं लगती तो फिर पूछा क्या इससे बड़ी दिखती हूं ? राखी ने फिर बोला कि ‘ मैं 37 साल की हूं मैं क्यों अपनी उम्र छिपाऊंगी ? अगर मुझे फैट नहीं होते तो मैं और छोटी दिखती. लेकिन क्या करूं ? मैंने बहुत परांठे खाएं हैं’.
जब पूछा गया कि वह क्यों स्लिम होना चाहती हैं ? इस पर राखी ने कहा कि ‘सभी को स्लिम रहना चाहिए. राखी हमेशा चर्चा में रहती हैं, यह जरूरी है, क्योंकि यहां सब लोग बहुत जल्दी भूल जाते हैं. अपने आप को हॉट रखना पड़ता है, काम करना पड़ता है,समाज सेवा करना पड़ता है. मैं सब करती हूं. इसके अलावा फिटनेस बहुत जरूरी है. जिम करती रहती हूं. हम देख रहे हैं कि फिर से कोरोना वायरस फैल रहा है. मैंने सुना है कि 500 बिल्डिंग सील कर दी गई हैं’. इसके अलावा राखी ने सभी को यानी सभी उम्र वालों को भी वैक्सीन लगाने के लिए रिक्वेस्ट किया.


